हिंदी बालगीते
लोरी और बालगीत
1. लल्ला लल्ला लोरी
2. चंदनिया छुप जाना रे
3. छोटी-सी, प्यारी-सी
4. आ चल के तुझे
5. सुरमई अंखियों में
6. चंदा है तू
1. अक्कर बक्कर बॉम्बे बो
2. मछली जल की रानी है
3. आलू कचालू बेटा
4. चंदामामा दूर के
5. चंदामामा आओ ना
6. बदल राजा
7. नानी तेरी मोरनी को मोर ले गये
8. लकड़ी की काठी
1. लल्ला लल्ला लोरी
लला लला लोरी
दूध की कटोरी
दूध में बताशा
मुन्नी करे तमाशा
2. चंदनिया
लोरी लोरी लोरी
लोरी लोरी लोरी
लोरी लोरी लोरी
लोरी लोरी लोरी
चंदनिया छुप जाना रे
छन भर को लुक जाना रे
निंदिया आँखों में आए
बिटिया मेरी मेरी सो जाए
हुम्म.. निंदिया आँखों में आए
बिटिया मेरी मेरी सो जाए
लेके गोद में सुलाऊँ
गाऊँ रात भर सुनाऊँ
मैं लोरी लोरी
हो मैं लोरी लोरी..
3. छोटी-सी, प्यारी-सी
छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी आई कोई परी
छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी आई कोई परी
भोली सी, न्यारी सी, अच्छी सी, आई कोई परी
पालने में ऐसे ही झूलती रहे
खुशियों की बहारों झूमती रहे
गाते मुस्कुराते संगीत की तरह
ये तो लगे रामा की गीत की तरह
रा रा रु.. रा रा रा रा रा रु..
रा रा रु.. रा रा रा रा रा रु..
4. आ चल के तुझे
आ चल के तुझे, मैं ले के चलूँ
इक ऐसे गगन के तले
जहाँ ग़म भी न हो, आँसू भी न हो
बस प्यार ही प्यार पले
सूरज की पहली किरण से
आशा का सवेरा जागे
चंदा की किरण से धुल कर
घनघोर अंधेरा भागे
कभी धूप खिले, कभी छाँव मिले
लम्बी सी डगर न खले
जहाँ ग़म भी नो हो..
जहाँ दूर नज़र दौड़ाएँ
आज़ाद गगन लहराए
जहाँ रंग-बिरंगे पंछी
आशा का संदेसा लाएँ
सपनों में पली
हँसती हो कली
जहाँ शाम सुहानी ढले
जहाँ ग़म भी न हो..
सपनों के ऐसे जहां में
जहाँ प्यार ही प्यार खिला हो
हम जा के वहाँ खो जाएँ
शिकवा न कोई गिला हो
कहीं बैर न हो, कोई गैर न हो
सब मिलके यूँ चलते चलें
जहाँ गम भी न हो..
5. सुरमई अंखियों में
सुरमई अँखियों में
नन्हाँ-मुन्ना एक सपना दे जा रे
सुरमई अँखियों में
नन्हाँ-मुन्ना एक सपना दे जा रे
निंदिया के उड़ते पाख़ी रे
अँखियों में आजा साथी रे
रा री रा रूम ओ रा री रूम
रा री रा रूम ओ रा री रूम
सुरमई अँखियों में
नन्हाँ-मुन्ना एक सपना दे जा रे
सच्चा कोई सपना दे जा
मुझको कोई अपना दे जा
अंजाना सा, मगर कुछ पहचाना सा
हल्का-फुल्का शबनमी
रेशम से भी रेशमी
सुरमई अँखियों में
नन्हाँ-मुन्ना एक सपना दे जा रे
निंदिया के उड़ते पाख़ी रे
अँखियों में आजा साथी रे
रा री रा रूम ओ रा री रूम
रा री रा रूम ओ रा री रूम
6. चंदा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू
जीती हूँ मैं बस तुझे देखकर
इस टूटे दिल का सहारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू
तू खेले खेल कई, मेरा खिलोना है तू
तू खेले खेल कई, मेरा खिलोना है तू
जिससे बँधी हर आशा मेरी
मेरा वो सपना सलोना है तू
नन्हां सा है, कितना सुंदर है तू
छोटा सा है, कितना प्यारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है
1. अक्कड़ बक्कड़
अक्कर बक्कर बॉम्बे बो
८०, ९० पुरे १००
सौ पे लगा धागा
चौर निकल के भागा
अक्कर बक्कर बॉम्बे बो
अस्सी, नब्बे पुरे सौ
सौ पे लगा धागा
चौर निकल के भागा
2. मछली जल की रानी है Machhli Jal Ki Rani Hai Hindi Rhymes
मछली जल की रानी है
जीवन उसका पानी है
हाथ लगाओ तो डर जाएगी
बहार निकालो तो मर जायेगी
पानी में डालो तो तैर जायेगी
3. आलू कचालू बेटा Aalu Kachalu Beta Rhymes in Hindi
आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे
बैगन की टोकरी में सो रहे थे
बैगन ने लात मरी रो रहे थे
मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे
4. चंदा मामा दूर के Chanda Mama Due Ke Rhymes Lyrics
Movie: Vachan; Music & Lyrics: Ravi; Singer: Asha Bhosle
चंदामामा दूर के, पुए पकाएं बूर के
आप खाएं थाली में, मुन्ने को दें प्याली में
प्याली गई टूट मुन्ना गया रूठ
लाएंगे नई प्यालियाँ बजा बजा के तालियाँ
मुन्ने को मनाएंगे हम दूध मलाई खाएंगे,
चंदामामा दूर के, पुए पकाएं बूर के
आप खाएं थाली में, मुन्ने को दें प्याली में
उड़नखटोले बैठ के मुन्ना चंदा के घर जाएगा
तारों के संग आँख मिचौली खेल के दिल बहलाएगा
खेल कूद से जब मेरे मुन्ने का दिल भर जाएगा
ठुमक ठुमक मेरा मुन्ना वापस घर को आएगा,
चंदामामा दूर के, पुए पकाएं बूर के
आप खाएं थाली में, मुन्ने को दें प्याली में
5. चंदा मामा आओ ना Chanda Mama Rhymes in Hindi
चंदा मामा आओ ना
दूध बताशा खाओ ना
मीठी लोरी गाओ ना
बिस्तर में सो जाओ ना
6. बदल राजा Badal Raja Rhymes in Hindi
बादल राजा बादल राजा
जल्दी से पानी बरसाजा
नन्हें मुन्ने झुलस रहे हैं
धरती की तू प्यास बुझा जा
7. नानी तेरी मोरनी
नानी तेरी मोरनी को मोर ले गये
बाकी जो बचा था काले चोर ले गये
नानी तेरी मोरनी को मोर ले गये
बाकी जो बचा था काले चोर ले गये
खाके पीके मोटे होके चोरे बैठे रेल में
चोरों वाला डब्बा कटके पहुंचा सीधे जेल में
खाके पीके मोटे होके चोरे बैठे रेल में
चोरों वाला डब्बा कटके पहुंचा सीधे जेल में
नानी तेरी मोरनी को मोर ले गये
बाकी जो बचा था काले चोर ले गये
उन चोरों को खूब ख़बर ली मोटे धनेदार ने
मोरों को भी खूब नचाया जंगल की सरकार ने
उन चोरों को खूब ख़बर ली मोटे धनेदार ने
मोरों को भी खूब नचाया जंगल की सरकार ने
नानी तेरी मोरनी को मोर ले गये
बाकी जो बचा था काले चोर ले गये
अच्छी नानी प्यारी नानी रूसा रुसी छोड़ दे
जल्दी दे एक पैसा दे दे तू कंजूसी छोड़ दे
अच्छी नानी प्यारी नानी रूसा रुसी छोड़ दे
जल्दी दे एक पैसा दे दे तू कंजूसी छोड़ दे
नानी तेरी मोरनी को मोर ले गये
बाकी जो बचा था काले चोर ले गये
नानी तेरी मोरनी को मोर ले गये
बाकी जो बचा था काले चोर ले गयेRead full song of Nani Teri Morni Ko Mor Le Gaye
8. लकड़ी की काठी Lakdi Ki Kaathi Lyrics in Hindi
लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा
घोडे की दुम पे जो मारा हथौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा
लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा
घोडे की दुम पे जो मारा हथौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा
घोड़ा पहुंचा चौक में
चौक में था नाई
घोड़े जी की नाई ने हजामत जो बनाई
टग-बग, टग-बग
टग-बग, टग-बग
घोड़ा पहुंचा चौक में
चौक में था नाई
घोड़े जी की नाई ने हजामत जो बनाई
दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा
---------------------------------------------------------------------
पर्चे पढ़कर नाचे दादा,
दादी बापू अम्मा।
पर्चों में यह लिखा हुआ था,
खुशियां रोज मनाओ।
झोलक- झोलक, झम्मा-झम्मा,
उइ अम्मा, उइ अम्मा।
तोता-मैना नाच रहे हैं,
छत पर छम्मा-छम्मा।
नाच देखकर कोयल दीदी,
दौड़ी-दौड़ी आई।
हाथ पकड़ कर कौए का भी,
खींच-खींच कर लाई।
फिर दोनों ही लगे नाचने,
धुम्मा-धुम्मा-धुम्मा।
शोर हुआ छत पर तो सारे,
पंछी दौड़े आए।
ढोल-मंजीरा तबला-टिमकी,
बांध गले में लाए।
खूब बजा संगीत नाच पर,
ढमर-ढमर, ढम ढम्मा।
कुत्ते-बिल्ली गाय-बैल भी,
बीच सड़क पर नाचे।
खुशियों वाले पर्चे लेकर,
सब घर-घर में बांटे|
पर्चे पढ़कर नाचे दादा,
दादी बापू अम्मा।
पर्चों में यह लिखा हुआ था,
खुशियां रोज मनाओ।
छोडो दुःख का रोना-धोना,
नाचो कूदो गाओ।
धूम मची तो लगे नाचने,
सोनू मोनू पम्मा।
No comments:
Post a Comment